अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर गहमा-गहमी हुई तेज,मतदाताओं को रिझाने के लिए डोर-टू-डोर कैम्पेन कर रहे हैं प्रत्याशी.

*अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव पद पर कृष्ण कुमार सिंह उर्फ खगेश यादव निर्विरोध चुने गए.*

अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर गहमा-गहमी हुई तेज,मतदाताओं को रिझाने के लिए डोर-टू-डोर कैम्पेन कर रहे हैं प्रत्याशी.

 

बनमनखी(पूर्णियां):-आगामी 23 जुलाई 2024 को होने वाले अधिवक्ता संघ बनमनखी के चुनाव को लेकर गहमा-गहमी तेज हो चुकी है.बनमनखी अधिवक्ता संघ के 20 पदों के लिए 18 प्रात्याशीयों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया है.इसमे सबसे अधिक दिलचस्पी लोगों की अध्यक्ष और महासचिव पद के उम्मीदवारों को लेकर है.अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार चुनावी दंगल में हैं.

 

जिसमे निवर्तमान महासचिव विपेन्द्र कुमार साह,मणिभूषण यादव,उपेंद्र प्रसाद साह,शिवजी प्रसाद गुप्ता एवं मनोज कुमार साह का नाम सामिल है.अध्यक्ष के दौर में फिलहाल सभी उम्मीदवार अपने अपने जीत की दावा कर रहे.वहीँ महासचिव पद के लिए इसबार चार उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं.जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार,पूर्व महासचिव डॉ कृष्णा कुमारी,देवेन्द्र कुमार एवं मुरलीधर मिश्रा का नाम सामिल है.बताया जा रहा है की महासचिव पद के लिए चारों उम्मीदवार अपना अपना जीत का दावा कर रहे हैं.

 

 

जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए इस बार उपेंद्र प्रसाद शर्मा एवं सुभाष कुमार के बीच सीधा टक्कर है.इधर अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर प्रत्याशी न केवल न्यायालय अवधि में बल्कि अब घरों पर भी जाकर वोट मांग रहे हैं.यहाँ तक कि मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने के लिए इस बार सभी उम्मीदवार डोर-टू-डोर जाकर मतदाता को रिझाने में दिन रात एक किये हुए हैं.अध्यक्ष पद के लिए जो उम्मीदवार खड़े हैं वे सभी न केवल अधिवक्ता है बल्कि अधिवक्ता संघ के विभिन्न पद भी रह चुके हैं.अधिवक्ता संघ का मतदान 23 जुलाई को होना है.

 

 

उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की आजाएगी.इस बार कुल 73 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.चुनाव पदाधिकारी श्याम शंकर झा ने बताया की चुनाव को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं स्वच्छ बातावरण में कराने के लिए वे कटिबद्ध है.चुनाव के दिन शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं सशत्र बल की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा किया गया है.

 

 

*अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव पद पर कृष्ण कुमार सिंह उर्फ खगेश यादव निर्विरोध चुने गए.*

अधिवक्ता संघ बनमनखी के 20 पदों के लिए आगामी 23 जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.जिसमे संयुक्त सचिव पद पर एक मात्र उम्मीदवार कृष्ण कुमार सिंह उर्फ खगेश यादव ने पर्चा दाख़िल किया और वह निर्विरोध निर्वाचित हुए.इसके अलावा तीन उपाध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार क्रमशः राज कुमार,मनोज कुमार साह ने पर्चा दाखिल किया.इस पद के लिए दोनों निर्विरोध चुने गए.

 

अंकेक्षक के पद पर जहां शैलेन्द्र कुमार निर्विरोध चुने गए वहीं कार्यकारणी पद पर सुनील कुमार सम्राट,पूर्णिमा कुमारी एवं ध्रुव कुमार निर्विरोध चुने गए.वही सहायक सचिव के तीन पद के लिए एक भी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नही किया है.