बनमनखी(पूर्णियां):-डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती शुक्रवार को पूरे बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई.सबसे पहले नगर के गण्यमान्य व्यक्तियों,विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं,जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने अम्बेडकर चौक पहुच कर बाबा साहेब भीमरावअंबेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया.तत्पश्चात अम्बेडकर सेवा सदन के अध्यक्ष उपेंद्र पासवान के नेतृत्व में भव्य प्रभातफेरी निकली गयी.जिसमे विभिन्न स्कूल के बच्चे सहित नगर के गण्यमान्य लोग शामिल थे.प्रभातफेरी नगर के विभिन्न गली मोहल्ले से गुजरते हुए वापस अम्बेडकर चौक पहूँचा. इसके बाद अम्बेडकर सेवा सदन के तत्वावधान में एक भव्य गोष्ठी आयोजित हुई.इसमें मौजूद वक्ताओं ने भीमराव आंबेडकर के जीवन से लेकर उनके कार्य क्षेत्र व उनकी उपलब्धियों की विस्तृत से जानकारी साझा की.मौके पर समाजसेवी सह पूर्व नगर अध्यक्ष विजय साह ने कहा कि आंबेडकर ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी. उनमें गांधी का सपना और महात्मा बुद्ध की करुणा दोनों थी. अम्बेडकर सेवा सदन के अध्यक्ष उपेंद्र पासवान ने कहा कि अंबेडकर संविधान निर्माता के साथ प्रख्यात शिक्षाविद् व समाज सुधारक भी थे.पूर्व विधायक देवनारायण रजक ने कहा कि डॉ. आंबेडकर बुद्ध एवं कबीर की परंपरा के क्रांतिकारी मनीषी थे. जदयू के जिला प्रवक्ता प्रदीप मेहता ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को सबसे साझा किया.राजद के विधायक प्रत्याशी उपेंद्र शर्मा ने आंबेडकर के जन्मदिवस को ज्ञान एवं समानता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लेने का आवाह्न किया.गोष्टी के दौरान समाजसेवी शंकर ब्रह्मचारी,भीम आर्मी के अध्यक्ष राजकुमार पासवान,जदयू के वरिष्ठ नेता उमेश पासवान,रीता चौधरी,सीओ अर्जुन विश्वास,थाना अध्यक्ष मैरेज हुसैन,राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना टुड्डू,रामचंद्र रविदास आदि ने भी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. प्रभातफेरी एवं गोष्टी के दौरान मुख्य रूप से नगर परिषद के सभापति संजना देवी, पूर्व नगर अध्यक्ष विजय साह,समाजसेवी नरेश यादव,उपेन्द्र पासवान, थानाधयक्ष मैराज हुसेन,अंचल पदाधिकारी अर्जुन विश्वास,पूर्व विधायक देवंनारायण राजक,बदन पासवान,राजकुमार पासवानपप्पु पासवान,शंकर बृह्चारी,उपेन्द्र शर्मा,प्रदीप मेहता,गुड्डू चौधरी,दिलीप गुप्ता, शांति पासवान, मुन्ना टुद्दू, उमेश पासवान, महेश राम, सत्य नारायण राम,रीता चौधरी,रामचंद्र रविदास,मिथुन साह,बिट्टू साह आदि शामिल थे।