*बिहार में अब 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, सीमा में रहकर पाएं पूरा लाभ:विधायक.*
#sunil_samrat #sampurn_bharat
*बिहार में अब 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, सीमा में रहकर पाएं पूरा लाभ:विधायक.*
बनमनखी (पूर्णिया)– बिहार सरकार ने राज्यवासियों को बड़ी राहत देते हुए घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। इस सीमा से अधिक खपत होने पर अतिरिक्त यूनिट का शुल्क और फिक्स्ड चार्ज – शहरी क्षेत्रों में ₹80 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ₹40 – देना होगा। यह घोषणा मंगलवार को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के तहत सुमरित उच्च विद्यालय, बनमनखी में की गई। कार्यक्रम में विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहे। विधायक ऋषि ने कहा कि 125 यूनिट की सीमा में रहकर उपभोक्ता योजना का पूरा लाभ उठा सकते हैं।
इसी क्रम में सरसी और लिलजु हाई स्कूल बुढ़िया में भी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज ने योजना की तकनीकी और वित्तीय शर्तें समझाईं, बिजली विभाग के नोडल सनोज कुमार भगत ने बिलिंग और मीटर रीडिंग से जुड़ी जानकारी दी, जबकि प्रधानाध्यापक आफरीन अल्वी ने शिक्षण संस्थानों में ऊर्जा बचत और उपभोक्ताओं की जागरूकता पर जोर दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि यह योजना ऊर्जा बचत और गरीब परिवारों की आर्थिक मदद के उद्देश्य से लागू की गई है। सीमा में रहकर बिजली का उपयोग करने से उपभोक्ता को सीधा लाभ और राज्य को बेहतर ऊर्जा प्रबंधन का फायदा होगा।
कार्यक्रम में आए ग्रामीण उपभोक्ताओं ने योजना को खासकर कम आय वाले परिवारों के लिए बड़ी राहत बताते हुए स्वागत किया, साथ ही मीटर रीडिंग और बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की मांग की। मौके पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मिंटू कुमार रजक,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बनमनखी आदित्य कुमार, विससूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया, अमितेश सिंह, दिलीप झा सहित कई स्थानीय उपभोक्ता उपस्थित थे।