खुशखबरी:चांदपुर भंगहा पैक्स में गेहूं अधिप्राप्ति कार्य शुरू,क्षेत्र के सम्मानित किसान उठायें लाभ :आलोक अकेला.
खुशखबरी:चांदपुर भंगहा पैक्स में गेहूं अधिप्राप्ति कार्य शुरू,क्षेत्र के सम्मानित किसान उठायें लाभ :आलोक अकेला.
बनमनखी (सुनील सम्राट):-बनमनखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर भंगहा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला के द्वारा रबी मौसम 2025-26 में किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति कार्य शुरू कर दिया हैं!उन्होंने बताया कि किसानों से 24-25 रुपए प्रति क्विंटल के दर पर गेहूं खरीददारी कि जा रहा हैं!
यह राशि पिछले साल के तुलना में 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा है! उन्होंने बताया कि गेहूं अधिप्राप्ति होने के 48 घंटे के अंदर किसानों को भुगतन का लक्ष्य रखा गया हैं! रैयत और गैर-रैयत दोनों तरह के किसान पैक्स के माध्यम से गेहूं बेच सकते हैं! मौके पर चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला,प्रबंधक विक्रम राज, डाटा आपरेटर नितीश सिंह,लक्ष्मण यादव,सुमन शर्मा,प्रभाष कुमार,नितेश कुमार,अभिमन्यु यादव, अजय यादव, विक्की यादव, मंगल यादव, बौआ यादव, बसंत यादव, बिमला देवी सहित अन्य किसान उपस्थित थे!