Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*आन बान शान व हर्षोल्लास के साथ बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस.*

News Add crime sks msp

*आन बान शान व हर्षोल्लास के साथ बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस.*

 

बनमनखी(पूर्णियां):-अनुमंडल क्षेत्र में आन-बान-शान के साथ 74 वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को मनाया गया.इस अवसर पर विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी गई.सबसे पहले अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रकिशोर सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी बाबू बीर कुमर सिंह, पंडित जवाहर लाल नेहरू, बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा पर अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण किया गया.

संयुक्त अनुमंडल कार्यालय भवन में एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह व एसडीपीओ हुलास कुमार ने संयुक्त रूप से झंडे को सलामी दी. अधिवक्ता संघ में महासचिव राकेश सिंह,प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुड्डू, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ सुनीता कुमारी,मनरेगा कार्यालय में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार तांती, प्रखंड संसाधन केंद्र में बीईओ रेखा कुमारी,अग्निशामन कार्यालय में एसडीपीओ हुलास कुमार,सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग में सहायक अभियंता अमित बोसाक,

अवर निबंधन कार्यालय में रजिस्टर सत्या राय,नगर परिषद कार्यालय में सभापति संजना देवी, बनमनखी थाना में थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस निरीक्षक शंकर कुमार साह, अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. प्रिंस कुमार सुमन, हल्का कचहरी में सीओ अजय कुमार रंजन, सुमरीत उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक डा तरुण सिंह,सुमरित उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में सामुहिक झंडोत्तोलन विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, गोरे लाल मेहता महाविद्यालय में प्राधानाचार्या प्रो उदय नारायण सिंह,

News add 2 riya

अनंदी जानकी महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो.महेंद्र राय, अनंदी जानकी डिग्री महाविद्यालय में प्रो. अशोक मल्लिक,अनूप लाल मेहता कॉलेजिएट विद्यालय में प्रधानाध्यापक प्रभात रंजन,बनमनखी जन्शन स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार,आरपीएफ पोस्ट में आईपीएफ राकेश कुमार,जीआरपी रेल थाना में थाना अध्यक्ष कुंवर प्रसाद यादव,स्वामी विवेकानंद चौक पर विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक साजन कुमार,

शिक्षक संघ कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार,जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार,कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष श्याम कुमार यादव,आरजेडी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना उरांव,संसद कार्यालय में प्रोफेसर सुधीर यादव,सरसी थाना में थाना अध्यक्ष मनीषचन्द्र,जानकीनगर थाना में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने झंडोत्तोलन किया.

 

जबकि पेंसनर समाज भवन में अध्यक्ष विश्वनाथ शरण यादव,जन कल्याण सेवा संस्थान में अध्यक्ष नागेश्वर साह,विश्व हिन्दू परिषद् गढ़ परिसर में प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी,भाजपा कार्यालय में नगर मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया,मसुरिया पंचायत में फेयर प्राईस डीलर्स एसोशिएशन के सचिव कलानंद सिंह,अम्बेडर चौक पर बिट्टू साह,

 

सरस्वती शिशु मंदिर राजहट में सचिव गणेश मंडल,टेंडर हार्ट पब्लिक स्कुल में प्रधानाचार्य बीएन झा,मातुराम कन्या उच्च विधालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक अभय कुमार सिंह ने झंडे को सलामी दिया.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner